Travel: समर वेकेशन के लिए जा रहे हैं माउंट आबू, तो यहां जरूर ट्राई करें ये चीजें

- राजस्थान में मौजूद माउंट आबू गर्मी में ठंडी जगह का फील देता है. समर वेकेशन के दौरान अधिकतर फैमिली यहां की ट्रिप पर जाना पसंद करती हैं. आप यहां जा रहे हैं, तो इन चीजों को करना न भूलें.
- नक्की झील में बोटिंग: माउंट आबू की ट्रिप के दौरान आप नक्की झील पर बोटिंग का मजा ले सकते हैं. वैसे इस झील को राजस्थान का हरिद्वार भी कहा जाता है. इस झील के पास नक्की मार्केट है, जहां आप साड़ी, कपड़ों व हैंडीक्राफ्ट समेत कई चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं.
- ट्रेवर टैंक: इस अद्भुत और अनोखी जगह को एक ब्रिटिश ने मगरमच्छ, पक्षी और मछलियों के लिए बनाया था. नेचुरल ब्यूटी वाली इस जगह में आपको कई तरह के पक्षी देखने को मिल जाएंगे. माउंट आबू की ट्रिप में यहां जरूर जाएं.
- अरावली पर्वतमाला: माउंट आबू आने वाले यात्री अगर अरावली की पहाड़ियों की सैर न करें ये ट्रिप अधूरी मानी जाएगी. आप यहां किराए पर स्कूटी लेकर इस पर्वतमाला के खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं.
- टोड रॉक: ट्रैवलिंग के दौरान कुछ लोगों को एडवेंचर स्पोर्ट्स करना बहुत पसंद होता है. अगर आप माउंट आबू की ट्रिप के दौरान ऐसा कुछ करना चाहते हैं, तो टोड रॉक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. यहां आप रॉक क्लाइम्बिंग कर सकते हैं.