Travel: बैचलर पार्टी के लिए भारत की इन जगहों को बनाएं अपनी डेस्टिनेशन

- पार्टी करने के लिए लोकेशन सिलेक्ट करना आसान है, लेकिन बैचलर पार्टी के लिए सही जगह चुनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप फ्रेंड्स के साथ चिल कर सकते हैं.
- जयपुर: समर में ये जगह भले ही बहुत गर्म हो, लेकिन शाम के समय यहां की रौनक बहुत लाजवाब होती है. यहां कई ऐसे रेस्टोरेंट्स या बार आपको मिल जाएंगे, जिन्हें बुक करके आप बैचलर पार्टी कर सकते हैं.
- मुंबई: एक ऐसा शहर जहा रात में घूमने का भी अलग ही मजा है और ये मजा तब दोगुना हो जाता है, जब आप अपने दोस्तों के साथ मस्ती करने निकले हो. यहां भी कई ऐसी जगह हैं, जहां आप दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी कर सकते हैं.
- गोवा: पार्टी और मौज मस्ती की बात हो, तो भला गोवा को कैसे भूला जा सकता है. भारत में दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए लोगों के दिमाग में सबसे पहले गोवा का ही खयाल आता है. यहां का कलचर ही पार्टी या मौज मस्ती वाला है.
- नैनीताल: झीलों के शहर नैनीताल में भी घूमने और मस्ती करने का अलग ही मजा है. इस जगह पर आप बाहर निकलकर पहाड़ों पर दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी को एंजॉय कर सकते हैं. खास बात है कि यहां आपका ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा.