Telangana: सामूहिक दुष्कर्म मामले में टीआरएस नेता का बेटा गिरफ्तार, 20 साल की महिला को बनाया था निशाना

तेलंगाना (Telangana) के सूर्यापेट जिले (Suryapet District) में सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने टीआरएस नेता के बेटे समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूर्यापेट के पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.
TRS leader’s son along with one other culprit have been arrested in a gang-rape case in the Suryapet district of Telangana: Suryapet’s Superintendent of Police
— ANI (@ANI) April 19, 2022
खबर अपडेट की जा रही है..