SL W vs IND W: 1 रन पर 2 विकेट, फिर 2 रन के फासले पर दो और विकेट, श्रीलंका ने बिगाड़ा भारत का आगाज

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम का आगाज बेकार हुआ है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में श्रीलंकाई गेंदबाजों ने गजब की सेंध लगाई. नतीजा ये हुआ कि स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर जैसे सितारों से जगमगाती भारत के ऊपरी क्रम में अंधेरा छा गया. ये सभी बल्लेबाज एक के बाद एक 10 ओवर के अंदर डगाउट लौट गए. वहीं श्रीलंका की टीम जो पहले से कमजोर आंकी जा रही थी. अचानक से उसका पलड़ा भारी हो गया.