SL vs AUS: मैक्सवेल ने मचाई मार-धाड़, ’12 गेंदों’ को उधेड़ श्रीलंका को दहलाया, ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में जिताया

ग्लेन मैक्सवेल के खेल के आगे श्रीलंकाई टीम बुरी तरह से फेल दिखी. मैदान के कोने-कोने में मैक्सवेल (Maxwell) ने गेंदों को ऐसे ठिकाने लगाए कि श्रीलंका वाले बस देखते ही रहे. उनकी मारक इनिंग का श्रीलंका के पास ना तो कोई जवाब था और ना ही उसे रोकने का कोई तरीका. अब ऐसे में हार तो झोली में गिरनी ही थी. सो गिरी. 300 रन स्कोर बोर्ड पर टांगने के बाद भी श्रीलंका को पल्लेकल में खेले पहले वनडे में हार का मुंह देखना पड़ा. इसी के साथ T20 सीरीज 2-1 से हारने वाली श्रीलंका टीम अब वनडे में भी 0-1 से पिछड़ गई है.
मैक्सवेल की इस विस्फोटक इनिंग का सार समझने के लिए आपको पहले मुकाबले का पूरा हाल जानना होगा. पल्लेकल में खेले पहले वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट पर पूरे 300 रन बनाए. यानी वनडे क्रिकेट में जितनी गेंदें होती है, उतने ही रन उन्होंने बनाए. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य मैच में मौसम के खलल की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत 44 ओवर में 282 रन का हो गया.