SBI के करोड़ों ग्राहकों के लिए अलर्ट! इन फोन नंबरों से रहें सावधान, वरना खाता हो सकता है खाली

- देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने अपने 44 करोड़ से अधिक ग्राहकों को अलर्ट किया है. एसबीआई (SBI) ने ग्राहकों को दो नंबरों को लेकर सावधान किया है. बैंक ने ग्राहकों को कम्युनिकेशन के अलग-अलग माध्यम जैसे मैसेज, ईमेल और फिशिंग के जरिए धोखाधड़ी को लेकर सचेत किया है. बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ ही बैंक ने फ्रॉड से बचने का तरीका भी बताया है. बैंक ने कहा, साइबर अपराधों की रिपोर्ट दर्ज कराएं या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें.