Prophet Controversy: फिर से चर्चा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले डच सांसद, बोले- इस्लाम से दस लाख गुना अधिक हिन्दू धर्म का करता हूं सम्मान

पैगंबर मुहम्मद को लेकर भाजपा की निष्काषित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी का सपोर्ट करने वाले नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है, जिस पर बवाल होना तय है. इस बार उन्होंने कहा कि वह इस्लाम (Islam) से दस लाख गुना ज्यादा हिंदू धर्म का सम्मान करते हैं. दरअसल, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि सांस्कृतिक सापेक्षवाद एक भ्रामक अवधारणा है. लोग समान हैं लेकिन संस्कृतियां समान नहीं हैं. मानवता और स्वतंत्रता पर आधारित संस्कृति असहिष्णुता और किसी की गुलामी पर आधारित संस्कृति से हमेशा बेहतर होती है. इसलिए मैं इस्लाम से दस लाख गुना ज्यादा हिंदू धर्म का सम्मान करता हूं.
उन्होंने अपने ट्वीट के नीचे #IsupportNupurSharma का हैशटैग लिखा है.
खबर अपडेट की जा रही है.