Photos: नहले पर दहला! नितिन देशमुख ने कही जबरन सूरत ले जाने की बात, तो शिंदे ने जारी कर दी उनके खिलखिलाते चेहरों की तस्वीर

- शिवसेना विधायक नितिन देशमुख के जबरन सूरत ले जाने के आरोप के बाद बागी नेता एकनाथ शिंदे खेमे ने अन्य बागी विधायकों के साथ नितिन देशमुख की पहले की तस्वीरें जारी की.
- एकनाथ शिंदे खेमे की तरफ से जारी तस्वीर में नितिन देशमुख दूसरे विधायकों संग विमान के बाहर काफी खुश नजर आ रहे हैं. दूसरे विधायकों संग वह हंसते हुए पोज दे रहे हैं.
- शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने कहा कि उन्हें जबरन सूरत ले जाया गया, उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन सूरत पुलिस ने पकड़ लिया. उनसे दिल का दौरा पड़ने की बात डॉक्टर्स ने कही.
- 55 विधायकों की शिवसेना में अब तक शिंद के ग्रुप में 41 के करीब विधायक शामिल हो चुके हैं. इस तरह उद्धव ठाकरे के साथ अब सिर्फ 14 विधायक बचे हैं. 6 निर्दलीय विधायक भी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं.
- महाराष्ट्र के 42 बागी विधायक शिवसेना के 35 और 7 निर्दलीय विधायक गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एक साथ देखे गए.