PHOTOS: किसी ने PM मोदी को दिया आर्शीवाद तो किसी ने कही मन की बात, बनासकांठा में ‘नारी शक्ति’ के साथ दिखी प्रधानमंत्री की सौम्यता
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बनासकांठा में बनास डेयरी के एक नए परिसर और आलू प्रोसेसिंग प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने महिलाओं को झुककर प्रणाम किया और उन्हें ‘नारी शक्ति’ से आशीर्वाद भी मिला. जबकि महिलाओं ने पीएम के साथ अपने मन की बात भी साझा कीं. (PC-PTI)
- प्रधानमंत्री मोदी ने बनासकांठा के दियोदर में बनास डेयरी संकुल में महिला लाभार्थियों के साथ बातचीत की. बनासकांठा की महिलाओं ने पीएम के साथ अपनी प्रगति की कहानियां साझा कीं और बताया कि वे कितनी मात्रा में दूध बेचने में सक्षम हैं और इससे उनकी कमाई कितनी है. (PC-PTI)
- उन्होंने कहा कि पीएम के गुजरात के सीएम बनने के बाद ही उन्हें ज्योतिग्राम योजना के तहत बिजली मिलने लगी थी. प्रधानमंत्री ने ड्रिप सिंचाई के महत्व और इसके लाभों के बारे में बात की. (PC-PTI)
- महिलाओं ने कहा कि जब पीएम सीएम थे तो उन्होंने कहा था कि पानी बचाना चाहिए. अब वे इसका अर्थ समझ गए हैं. पीएम ने गांवों में 75 तालाब बनाने की अपील की.(PC-PTI)
- इसके अलावा महिलाओं ने कृषि के क्षेत्र में बनासकांठा की प्रगति के बारे में बताया. वहीं, कोरोना के दौरान सरकार द्वारा दिए गए मुफ्त वैक्सीन पर बात करते हुए पीएम मोदी ने अपील की कि वे विभिन्न बीमारियों से लड़ने के लिए जानवरों को इसी तरह से टीका लगवाएं. (PC-PTI)
- महिलाओं ने इस मोर्चे पर मिलने वाले सहयोग के बारे में बात की और कहा कि अब जब भी कोई जानवर बीमार होता है तो 30 मिनट के भीतर एम्बुलेंस उन तक पहुंच जाती है. इसके अलावा पीएम ने प्राकृतिक खेती और मधुमक्खी पालन के महत्व और उसके लाभों के बारे महिलाओं से बात की.(PC-PTI)
- पीएम मोदी की इस रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी थी. भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने महिलाओं को झुककर प्रणाम किया, जबकि महिलाओं ने हाथ उठाकर उन्हें आशीर्वाद भी दिया.(PC-PTI)