OMICRON के 8 नए वेरिएंट बढ़ा रहे कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में 2380 नए केस चौथी लहर की ओर कर रहे इशारा

देश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. हर दिन कोरोना (Corona) का ग्राफ ऊपर चढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 2380 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए संक्रमण के पीछे विशेषज्ञ ओमिक्रॉन (Omicron) के 8 नए वेरिएंट को जिम्मेदार मान रहे हैं. एलबीएस अस्पताल के वीसी, डॉ एसके सरीन ने बताया कि ऐसी संभावना है कि ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट सामने आ रहे हैं. हमारी टीम कई नमूनों की जांच कर रही हैं. अभी तक की जांच के मुताबिक ओमिक्रॉन के 8 प्रकार हैं, जिनमें से एक वेरिएंट सबसे खतरनाक है. इसके बारे में हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सूत्रों ने भी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए ओमिक्रॉन के 8 सब वेरिएंट को ही जिम्मेदार माना है. दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन के BA.2.12.1 समेत कई और वेरिएंट का पता चला है. इन नए वेरिएंट के एक साथ हमले के कारण ही एक बार फिर देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.