आज हम आपको दुनिया की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर एयर होस्टेज बनने के लिए लड़कियों का खूबसूरत होना ही काफी नहीं है बल्कि इन्हें किसी आर्मी ऑफिसर की तरह की घंटों ट्रेनिंग भी करना जरूरी होता है ।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, चीन में चेन्दू एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में लड़कियों को फ्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है जिसे देखकर अच्छे-अच्छे फौजियों के रोंगटे खड़े हो जाए । दरअसल, इन लड़कियों को किसी कू-फू चैंपियन की तरह ट्रेनिंग दी जाती है । इन लड़कियों को नदी किनारे रेतीले पानी में मुंह डालकर रखने को कहा जाता है । इसके अलावा लम्बी कूद, 10 किलोमीटर की रेस और अपने हाथों से ईट और प्लेट तोड़ने की मुश्किल ट्रेनिंग से भी इन्हें दो-चार होना पड़ता है ।
बताया जा रहा है कि, चीन में अपनी तरह का यह ऐसा पहला संस्थान है, जहां पर लड़कियों की खूबसूरती ही काफी नहीं मानी जाती । इस तरह की अनोखी ट्रेनिंग की सबसे बड़ी वजह यह है कि इमरजेंसी में ये एयर होस्टेज यात्रियों की मदद कर सके ।