स्मार्टफोन लवर्स के लिए साल 2019 बेहद ही खास रहा हैं। क्योंकि स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने साल के शुरआत से ही नए-नए टेक्नोलॉजी से लैस कई बेहतरीन स्मार्टफोन लांच किये और यह शिलशिला अभी भी चल रहा हैं।
1. Realme X
कंपनी इस फोन को चीनी बाजार में पहले ही लांच कर चुकी हैं। लांच के बाद से ही यह फोन अपनी कीमत और फीचर्स को लेकर लोगो के बीच काफी चर्चे में रहा हैं। बता दें कंपनी Realme X फोन को भारतीय बाजार में 15 जुलाई को लांच करने वाला हैं। Realme X फोन में 6.53 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया हैं जिसका अपसेक्ट रेशियो 19:5:9 हैं। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है जोकि 16 मेगापिक्सल हैं। इसके अलावा फोन के बैक साइड में 48+5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा दिया गया हैं। जबकि फोन को पावर देने के लिए फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4050mAh कि बड़ी बैटरी दी गई हैं।
2. Xiaomi K20 Pro
एक रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi K20 Pro फोन अबतक का सबसे तेज फोन हैं। इस फोन की सीधी टक्कर बाजार में पहले से मौजूद Oneplus 7 से होंगी। 6.3 इंच फूल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाला फोन ट्रिपल रियर कैमरे से लैस होगा। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया हैं। फोन के फ्रंट साइड में 20 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा और बैक साइड में 48+13+8 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया हैं। जबकि फोन को पॉवर देने के लिए 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई हैं। Xiaomi K20 Pro फोन भारतीय बाजार में 17 जुलाई को लांच होगा।
3. Samsung Galaxy A80
गैलेक्सी A सीरीज के स्मार्टफोन लोगो को काफी पसंद आ रहें हैं। इसलिए इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग कंपनी भारतीय बाजार में इस सीरीज का अगला फोन गैलेक्सी A80 18 जुलाई के आस-पास लांच करने वाला हैं। गैलेक्सी A80 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रॉसेसर के साथ आने वाला यह फोन 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता हैं। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और यह गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड हैं। फोन में 48+13 मेगापिक्सल ड्यूल रियर रोटेटिंग कैमरा दिया गया हैं। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 3700mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई हैं।