आक्रामक बल्लेबाजी के चलते ही क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस माना जाता है।अपने भारी बल्ले से जब वह गेंद को हिट करते हैं तो गेंद बाउंड्री के पार ही जाती है।इसी कारण सिर्फ कैरेबियाई फैंस को ही नहीं बल्कि पूरीसंसारके उनकी बल्लेबाजी को पसंद किया जाता है।आपने भी आज तक उनकी ऐसी ही बल्लेबाजी को देखा होगा, लेकिन गयाना मेंहिंदुस्तानकेविरूद्धउनकी बल्लेबाजी का एक अलग ही रूप देखने को मिला।
बारिश के कारण भारत व वेस्टइंडीज के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रद्द हो गया, लेकिन इस मुकाबले में दर्शकों को गेल की बल्लेबाजी का एक अलग ही रूप दिखा दिया।पहले वनडे में सिर्फ 13 ओवर का ही खेल हो गया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरेबियाई टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए।इसके आगे बारिश ने वापस से मुकाबलाप्रारम्भही नहीं होने दिया।तीन बार बारिश में मैच में खलल डाला।
कैरेबियाई पारी का आगाज करने क्रिस गेलवएविन लुइस अटैक पर आए।लुइस ने जहां 36 गेंदों पर 40 रन बनाए।वहीं गेल ने 31 गेंदों का सामना कियाव12.90 कीहड़तालरेट से सिर्फ चार रन ही बना पाए।कुलदीप यादव ने गेल को बोल्ड किया।यह गेल करियर की सबसे धीमी पारी (कम से कम 25 गेंद)रही।