करीना कपूर की दूसरी डिलीवरी का खुलासा खुद सैफ अली खान ने किया है. सैफ ने ‘फिल्मफेयर’ से बात करते हुए कहा कि, उनकी वाइफ करीना की डिलीवरी मार्च में नहीं बल्किफरवरी में होगी और जल्द एक नया मेहमान घर आएगा. हम लोग नए मेहमान को लेकर काफी खुश हैं और एक्साइटेड हैं. घर में पॉजिटिव माहौल है लेकिन इस दौरान सैफ ने ये भी स्वीकार किया है कि दूसरा बेबी एक बड़ी जिम्मेदारी भी है.
लॉकडाउन में हुई थीं प्रेग्नेंट
मालूम हो कि, करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने दूसरे बेबी की जानकारी कोरोना काल में दी थी. सोशल मीडिया के जरिए कपल ने बताया था कि करीना कपूर प्रेग्नेंट हैं और वह अपने घर आने वाले नन्हें मेहमान को लेकर खुश हैं. बता दें, करीना कपूर और सैफ का एक बेटा तैमूर है.इसके साथ ही सैफ की पहली शादी से उन्हें दो बच्चे सारा अली और इब्राहिम अली हैं. सैफ अली खान और करीना कपूर सुर्खियों में बने रहते हैं. करीना कपूर प्रेग्नेंसी पीरियड में काम भी कर रही हैं और अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रख रही हैं. करीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेबी बंप के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.
रेप सीन के बाद बुरी तरह कांपने लगी थीं माधुरी दीक्षित, एक्टर ने की थी जबरदस्ती
बेहद खूबसूरत हैं हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार, 20 साल तक किया डेट, वायरल हो रहीं तस्वीरें
Anita Hasanandani ने कराया हॉट फोटोशूट, पति संग फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर मचाया धमाल, गाया ‘अपनी तो जैसे तैसे’ का भोजपुरी वर्जन
टेलीविजन अभिनेत्री दीपिका सिंह का हो रहा तेजी से डांस वीडियो वायरल जाने पूरी जानकारी