शहर के भीतरी क्षेत्र लखारा बाजार में मंगलवार देर रात कुछ बदमाशों ने एक घर पर हमला किया।
सदर कोतवाली पुलिस ने बताया कि लखारा बाजार के रहने वाले नीरज पुत्र प्रताप के भाई के घर पर कुछ लोगों ने हमला किया। इस पर उसकी भतीजी नीरज को बताने आई कि कुछ बदमाशों ने घर में घुसकर हमला किया और तोडफ़ोड़ कर रहे है। इस पर नीरज भतीजी के कहे अनुसार वहां पर पहुंचा। तब बदमाशों ने नीरज के साथ भी हथियारों से हमला कर दिया।
जिससे एक पैर फ्रेक्चर हो गया। बाद में उसकी भतीजी को ही उठा कर ले गए। हमले में प्रकाश नाम के शख्स के तीन पुत्रों एवं सोना, अनूप आदि को नामजद किया गया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। हमलावर रात से ही फरार है। इनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई है। घायल ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से रंजिश भी नहीं है।
मनी प्लांट लगाते समय जरुर रखे इस बातों का ध्यान, वरना घर में शुरू हो जाती हैं पैसे की बर्बादी
कभी भूल से भी पुरुषों को नहीं शेयर करने चाहिए अपने ये सीक्रेट्स, वरना जीवन भर…
अगर आपके घर में इस दिशा में लगी है घड़ी, तो तुरंत हटा दे वरना…
नए साल पर भूलकर भी ना करें ये… 10 काम, वरना पूरे साल पड़ेगा पछताना
ऐसे समझें चूडि़यों से शुभ और अशुभ संकेत…