ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर टेस्ट और वनडे सीरीज में धूल चटाने के बाद भारतीय टीम अपने मैदान पर अपने प्रतिद्वंद्वी के सामने होगी| दो टी 20 और पांच वन डे के इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन 15 फरवरी को मुंबई में किया जाएगा|
लेकिन टी20 में जहाँ ओपनर रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की बात भी कही जा रही है वहीं वन डे टीम में टीम प्रवंधन विश्व कप के पहले प्रयोग करने के मूड में नहीं दिख रही है| ऑस्ट्रेलिया टीम के दौरे के लिए शुरूआत 24 फरवरी को विशाखापट्नम में करेगी दूसरा टी 20 बैंगलोर में 27 फरवरी को खेला जाएगा|
ऐसा माना जा रहा है की चयन को लेकर टीम प्रवंधन और चयन समिति की सोच में एकरूपता है| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वही टीम उतरने की योजना है जो विश्वकप के लिए इंग्लैंड जायेगी| विश्वकप के दावेदार सभी खिलाडियों को आजमाने के लिए चयन करता वनडे टीम में 15 के जगह 16 सदस्यों की टीम का चयन करेंगे|
चयन प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने कहा की रोहित शर्मा को टी20 प्रारूप में विश्राम दिया जा सकता है क्योंकि कप्तान विराट कोहली की ब्रेक के बाद वापसी हो रही है जहाँ तक टीम का सवाल है अभी कोई नया प्रयोग नहीं किया जाएगा|