Netflix का स्टॉक 37 प्रतिशत टूटा, सब्सक्राइबर संख्या में तेज गिरावट का असर

नेटफ्लिक्स (Netflix) के शेयर में आज तेज गिरावट देखने को मिल रही है, अमेरिकी बाजारों के शुरुआती कारोबार में स्टॉक (Stock) 37 प्रतिशत से ज्यादा टूट चुका है. मंगलवार को ही कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किये थे. जिसमें कंपनी ने जानकारी दी थी कि दशक में पहली बार उसके सब्सक्राइबर (Subscriber) की संख्या में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी के नतीजों के बाद कई रिसर्च कंपनियों की तरफ से डाउनग्रेड किये जाने से स्टॉक में आज तेज गिरावट देखने को मिली है. नेटफ्लिक्स ने आशंका जताई है कि कई घरों में लोग अपने पासवर्ड आपस में शेयर कर रहे हैं जिसकी वजह से सब्सक्राइबर की संख्या में गिरावट देखने को मिली है.