Narendra Modi LIVE: गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले से रात 8:00 बजे PM मोदी का देश के नाम संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) थोड़ी देर में लाल किले से सिख गुरु गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) के 400वें प्रकाश पर्व पर (Parkash Purab) राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के मुताबिक इस अवसर पर 400 रागी ‘शब्द कीर्तन’ करेंगे. ये कार्यक्रम केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी के समन्वय से हो रहा है. इस आयोजन में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, देश और दुनिया से कई गणमान्य हस्तियां शिरकत करेंगी. गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व कार्यक्रम का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आयोजित किया जा रहा है. आयोजन स्थल पर दिल्ली पुलिस समेत अलग-अलग एजेंसियों के करीब एक हजार जवानों को बहुस्तरीय सुरक्षा में तैनात किया गया है. साथ ही करीब 100 सीसीटीवी कैमरे लाल किला परिसर में लगाए गए हैं. वहीं दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सामाजिक दूरी के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.