Maharashtra Political Crisis: डिप्टी स्पीकर ने बागी एकनाथ शिंदे की चिट्ठी पर विधयकों के फर्जी साइन की जताई आशंका, NCP के पाले में गेंद!

महाराष्ट्र में जारी सियासी खींचतान के बीच डिप्टी स्पीकर ने शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे की चिट्ठी पर सिग्नेचर फर्जी होने की आशंका जताई है. सूत्रों के मुताबिक पत्र में विधायकों के सिग्नेचर जाली हो सकते हैं, ऐसा शक जताया जा रहा है. दरअसल ये प्रेशर टैक्टिक कही जा रही है ताकि शिंदे ग्रुप पर कानूनी कार्रवाई का दबाव बनाया जा सके. डिप्टी स्पीकर एनसीपी के हैं, ऐसे में गेंद फिलहाल एनसीपी के पाले में है. खबरों के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी संबंध में शिवसेना नेता संजय राउत और NCP चीफ शरद पवार के बीच महत्वपूर्ण बैठक हो रही है.
अपडेट जारी है…