Maharashtra Political Crisis: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवसेना के 37 बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को चुना अपना नेता, पढ़ें अब तक के बड़े अपडेट्स

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. यहां जारी राजनीतिक उठापटक (Maharashtra Political Crisis) में नया मोड़ आया है, जहां शिवसेना के सभी 37 बागी विधायकों ने महाराष्ट्र विधानसभा के उपाध्यक्ष को पत्र लिखा है और घोषणा की है कि एकनाथ शिंदे सदन में उनके नेता रहेंगे. इसके अलावा कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल जुटाने के मकसद से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी सरकार को अस्थिर करने का खेल कर रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने महा विकास आघाड़ी सरकार से उनकी पार्टी के बाहर निकलने की संभावना संबंधी बयान इसलिए दिया होगा ताकि उनके विधायक वापस लौटकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के समक्ष अपनी बात रख सकें.
यह खबर अपडेट की जा रही है.