Jahangirpuri: ‘हम बुलडोजर नहीं चाहते…हम लोगों को एक करना चाहते हैं’, जहांगीरपुरी अतिक्रमण पर ममता बनर्जी का तंज

दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) हिंसा के बाद नगर निगम की ओर से इलाके में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम बुलडोजर (Bulldozer) नहीं चाहते, हम लोगों को बांटना नहीं चाहते, हम लोगों को एक करना चाहते हैं. एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, सांस्कृतिक रूप से आप एकता में रहेंगे तो बहुत मजबूत होंगे. लेकिन, अगर आप बंटे हुए हैं, तो गिर जाएगा. बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण विरोधी अभियान पर सुनवाई करते हुए यथास्थिति का आदेश जारी किया है. वहीं, कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर नोटिस जारी किया और यथास्थिति का आदेश जारी रखने के लिए कहा है. साथ ही साथ दो सप्ताह बाद मामले पर सुनवाई की जाएगी.
खबर अपडेट की जा रही है..