Ishan Kishan ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में मचाया धमाका, 69 बल्लेबाजों को पछाड़ा, रोहित-राहुल, विराट सब पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इशान किशन का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. इशान किशन तीनों ही मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे हैं और दो में तो उन्होंने अर्धशतक भी लगाया है. इशान किशन (Ishan Kishan) को इस शानदार प्रदर्शन का इनाम आईसीसी टी20 रैंकिंग में मिला है.
इशान किशन आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें इशान किशन इस सीरीज से पहले टॉप 10 तो क्या टॉप 60 बल्लेबाजों में भी नहीं थे लेकिन अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अब ये बल्लेबाज टी20 में भारत की ओर से सबसे अच्छी रैंक वाला बल्लेबाज बन गया है.
इशान किशन की आईसीसी टी20 रैंकिंग नंबर 7 हो गई है और वो 69 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए यहां पहुंचे हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले किशन की रैंकिंग 76 थी.
इशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 मैचों में सबसे ज्यादा 164 रन बनाए हैं. इशान किशन का औसत लगभग 155 है और उनका स्ट्राइक रेट भी 157 से ज्यादा का है.
आईसीसी टी20 रैंकिंग में इशान के बाद सबसे अच्छी रैंकिंग वाले बल्लेबाज केएल राहुल हैं. केएल राहुल की टी20 रैंकिंग 14 है. श्रेयस अय्यर 16वें, रोहित शर्मा 17वें और विराट कोहली 21वें स्थान पर हैं.