IPL 2023 को लेकर बड़ी खबर, BCCI को मिला ‘बड़ा विंडो’, मतलब अब रोमांच होगा ज्यादा

अगले 5 साल के लिए IPL के मीडिया अधिकार रिकॉर्ड कीमत पर बिकने के बाद अब IPL 2023 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. अगले IPL के लिए अब बड़ा विंडो होगा. BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा कि ICC के एफटीपी में IPL 2023 के लिए ढाई महीने होंगे.