IPL 2022: डेथ ओवर्स में गेंदबाजों को रहा है इन बल्लेबाजों से खतरा! अब तक उड़ा चुके हैं ’52 छक्के’

- T20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स यानी 16 से 20 ओवरों का बड़ा महत्व होता है. गेम का बनना और बिगड़ना दोनों ही इस ओवर में आकर महत्वपूर्ण हो जाता है. कभी बल्ला जीतता है तो कभी गेंद हावी हो जाती है. लेकिन, यहां हम बात IPL 2022 के सिर्फ उन बल्लेबाजों की कर रहे हैं, जिन्होंने डेथ ओवर्स में गेंदबाज को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया. बल्कि उनके खिलाफ जमकर हमला बोला है. आईए एक नजर डालते हैं IPL के 15वें सीजन में डेथ ओवर्स के ‘सिक्सर किंग’ पर. (Photo: PTI)
- शिमरॉन हेटमायर- IPL 2022 में अब तक खेले 11 मैचों में इन्होंने 21 छक्के उड़ाए हैं, जिसमें 19 छक्के उन्होंने केवल डेथ ओवर्स में उड़ाए हैं. इसकी एक बड़ी वजह है मिडिल ऑर्डर में उनका बल्लेबाजी पर आना. राजस्थान रॉयल्स के लिए हेटमायर तभी क्रीज पर उतरते हैं जब आखिरी के कुछ ओवर बचे होते हैं. (Photo: PTI)
- दिनेश कार्तिक- IPL 2022 दिनेश कार्तिक के लिए शानदार गुजर रहा है. और ऐसा क्यों है इसकी एक और वजह है डेथ ओवर्स में दर्ज उनके नाम 18 छक्के. इस सीजन अब तक खेले 12 मुकाबलों में दिनेश कार्तिक ने भी 21 छक्के उड़ाए हैं, जिसमें 18 छक्के उन्होंने डेथ ओवर्स में जमाए हैं. (Photo: PTI)
- राहुल तेवतिया- गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया IPL 2022 में अपनी टीम के मैच विनर के तौर पर उभरे हैं. इन्होंने टीम को कई मैच जिताए. राहुल तेवतिया ने इस सीजन अब तक खेले 12 मैचों में कुल 9 छक्के लगाए हैं, जिसमें 8 छक्के उन्होंने डेथ ओवर्स में उड़ाए हैं. (Photo: PTI)
- एमएस धोनी- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के नाम 12 मैचों में 9 छक्के दर्ज हैं. लेकिन इन 9 छक्कों में 7 छक्के उन्होंने सिर्फ डेथ ओवर्स में जड़े हैं. इस सीजन चेन्नई की टीम भले ही खिताबी रेस से बाहर है पर धोनी की बल्लेबाजी चर्चा में रही है. (Photo: PTI)