Himachal Pradesh Assembly Election: कांगड़ा में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांगड़ा के नगरोटा में शुक्रवार को रोड शो किया. रोड शो (Road Show) सुबह करीब 11.30 बजे शुरू हुआ. इसके बाद गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे देश की राजनीति की संस्कृति का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बदलाव हुआ है. कांग्रेस के नेता सिर्फ परिवारवाद, जातिवाद, संप्रदायवाद, क्षेत्रवाद की बात करते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस सबको कड़ी टक्कर देते हुए विकासवाद को आगे बढ़ाया है.
चुनावी जनसभा में बीजेपी का कौन विधायक और पूर्व विधायक लोगों की कितनी भीड़ लाता है, इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा. विधायक और पूर्व विधायक जिन गाड़ियों में अपने समर्थकों को लाएंगे, उस गाड़ी पर बीजेपी ने क्यूआर कोड लगाया है. जनसभा स्थल में एंट्री के समय बीजेपी की टीम इस कोड को स्कैन करेगी. बताया जा रहा है कि भीड़ का रिकॉर्ड विधानसभा चुनाव में टिकट आवंटन का आधार बनेगा.