Gyanvapi Masjid Live Updates: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम; भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर फिर से सर्वे शुरू होगा. ये सर्वे पांच दिन बाद फिर शुरू हो रहा है. 17 मई को सर्वे की रिपोर्ट कोर्ट में पेश करनी है. आज सुबह आठ बजे से सर्वे शुरू होगा. इस बार कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के साथ स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और असिस्टेंट कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह भी सर्वे में मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक आज आयोग की कार्रवाई ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) के पश्चिमी हिस्से से शुरू होगी और सर्वे के दौरान पीछे की दीवार की वास्तुशिल्प शैली, कलाकृतियां देखी जाएंगी. बता दें कि इसके पहले सर्वे (Gyanvapi Masjid Survey) को लेकर टीम का विरोध हो चुका है. हालांकि इस बार कोर्ट ने सर्वे काम में दखल देने वालों के खिलाफ कार्रवाई के भी निर्देश दिये हैं.