Gold Price Today: महंगाई, ग्लोबल ग्रोथ की चिंता से सोने के भाव में आया उछाल, चेक करें नए रेट्स

Gold Sliver Price in India: महंगाई और ग्लोबल ग्रोथ की चिंता से बुधवार, 15 जून 2022 को घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज सोने का भाव (24 Carat Gold) करीब एक महीने के निचले स्तर से बढ़ गया, क्योंकि निवेशकों को फेडरल रिजर्व से प्रमुख ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की घोषणा का इंतजार था. मंदी की बढ़ती आशंकाओं के बीच महंगाई से निपटने के प्रयास में अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त वायदा सोने का दाम 0.27 फीसदी बढ़कर 50,329 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं जुलाई वायदा चादीं की कीमत 0.69 फीसदी चढ़कर 59,910 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.
मंगलवार को 16 मई के निचले स्तर 1,803.90 डॉलर प्रति औंस पर लुढ़कने के बाद आज स्पॉट गोल्ड 0.1 फीसदी उछलकर 1,810.59 डॉलर प्रति औंस रहा. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.1 फीसदी गिरकर 1,811.30 डॉलर प्रति औंस रहा.
बुधवार के कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त वायदा सोने का दाम 134 रुपए या 0.27 फीसदी बढ़कर 50,329 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. जबकि जुलाई वायदा चांदी की कीमत 409 रुपए या 0.69 फीसदी चढ़कर 59,910 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई.
दिनांक | शहर | 22 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) | 24 कैरेट गोल्ड (प्रति 10 ग्राम) |
15 जून 2022 | दिल्ली | 47,390 रुपये | 51,700 रुपये |
कोलकाता | 47,390 रुपये | 51,700 रुपये | |
मुंबई | 47,390 रुपये | 51,700 रुपये | |
चेन्नई | 47,540 रुपये | 51,870 रुपये | |
बेंगलुरु | 47,390 रुपये | 51,700 रुपये | |
हैदराबाद | 47,390 रुपये | 51,700 रुपये | |
केरल | 47,390 रुपये | 51,700 रुपये | |
अहमदाबाद | 47,470 रुपये | 51,780 रुपये |
सोर्स: गुड्स रिटर्न
खबर अपडेट हो रही है…