FIFA World Cup से जुड़ी जरूरी हैं ये 8 बातें, इन्हें जाने बगैर रोमांच में पड़ सकता है भंग

फीफा वर्ल्ड कप यानी दुनिया के सबसे तेज तर्रार खेल का महाभारत. कतर में इस साल 27 दिन रोमांच के बीतने वाले हैं . 21 नवंबर से शुरू होने वाला फुटबॉल का तूफान 18 दिसंबर को थमेगा. सिर्फ आप और हम ही नहीं बल्कि दुनिया भर के खेल प्रेमी फुटबॉल के इस महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे. रोमांच से ओतप्रोत होंगे. लेकिन वो कहते हैं ना कि सावधानी हटी दुर्घटना हटी. कुछ ऐसा ही हो सकता है, अगर आपने इस वर्ल्ड कप से जुड़ी 8 बातों को सलीके से नहीं जाना. इससे आपके रोमांच में भंग पड़ सकता है. ये जरूरी बातें फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के नियम-कायदों और विवादों से जुड़े हैं, जिन्हें जानना और समझना मुकाबला देखने जाने से पहले जरूरी है.