Facebook पोस्ट की तरह अब जल्द ही Twitter पर भी लिख सकेंगे बड़े ट्वीट!, जानिए कितनी होने जा रही है Character Limit

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर जल्द ही यूजर्स अपनी भावनाओं को अच्छे से एक्सप्रेस कर सकेंगे. दरअसल, जल्द ही 2500 कैरेक्टर के साथ ट्वीट किया जा सकेगा. अभी तक एक ट्वीट में अधिकतम 280 कैरेक्टर को शामिल कर सकते हैं, जो काफी कम है और कई लोगों को इसकी वजह से परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. इसकी जानकारी एएनआई न्यूज की तरफ से शेयर की गई है.
ट्विटर में आने वाले इस फीचर्स का नाम नोट्स हो सकता है. इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स फेसबुक पोस्ट की तरह ही ट्विटर पर ज्यादा टेक्स्ट वाला पोस्ट कर सकेंगे.
ये खबर अपडेट हो रही है.