ENG vs NZ: जॉनी बेयरस्टो ने चाय पीकर मचाई तबाही, 92 गेंदों में ठोके 136 रन, 21 छक्के-चौके लगाकर जिताया टेस्ट

किसी को चाय की एनर्जी देखनी हो तो वो जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की नॉटिंघम वाली इनिंग देख सकता है. चाय की चुस्की जो फायदा होता है, उसका महत्व इंग्लैंड की टीम से बेहतर अभी कोई नहीं बता सकता. नॉटिंघम में चाय ने ही तो बेयरस्टो का दिमाग खोलने का काम किया और फिर उसके बाद उन्होंने जो धमाल मचाया, उसने न्यूजीलैंड का बड़ा नुकसान करा दिया. टी ब्रेक के बाद बेयरस्टो जब फील्ड पर उतरे तो ऐसे बरसे कि न्यूजीलैंड के गेंदबाज बस तमाशाबीन खड़े रहे. क्रिकेट के गलियारों में उनका नाम गूंजने लगा. भारत में भी उनके नाम का शोर सुनाई देने लगा. और नतीजा ये हुआ कि एक वक्त जिस टेस्ट मैच को लोग ड्रॉ की नजर से देख रहे थे, वो इंग्लैंड को मिली 5 विकेट से जीत पर आकर खत्म हुआ.