Delhi Corona Update: दिल्ली में मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, नहीं तो कट सकता है 500 रुपये का चालान

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (CoronaVrirus) की महामारी (Covid Pendemic) का खतरा धीरे धीरे बढ़ रहा है. दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सरकार ने कई फैसले लिए.
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की समीक्षा बैठक में स्कूल में मास्क का उपयोग और ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षण के हाइब्रिड मोड पर चर्चा की गई. चर्चा करने के बाद मास्क न पहने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया गया. साथ ही समाजिक दूरी और अस्पताल की तैयारियों पर भी समीक्षा बैठक में चर्चा की गई. इसी तरह बाजारों में बढ़ने वाली भीड़ पर भी काबू पाने के लिए भी नियम बनाने को लेकर चर्चा की गई.
DDMA की बैठक में लिए गए ये फैसले
-सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
-मास्क न लगाने पर 500 रुपए का लग सकता है जुर्माना.
-स्कूल बंद नहीं होंगे, स्कूल के लिए एक्सपर्ट से बात करके सरकार जारी करेगी SOP.
-बैठक में टेस्टिंग को और बढ़ने पर हुई चर्चा.
-दिल्ली में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन करने पर फैसला लिया गया.