Delhi Corona Update: दिल्ली में मास्क न लगाने पर 500 का जुर्माना, फिलहाल स्कूल नहीं होंगे बंद; DDMA की मीटिंग के बाद केजरीवाल सरकार के बड़े फैसले

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (CoronaVrirus) की महामारी (Covid Pendemic) का खतरा धीरे धीरे बढ़ रहा है. दिल्ली में पिछले दिनों कोरोना के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिला है. दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Covid-19) के मामलों के बाद राज्य सरकार फिर से एक बार कुछ जरूरी पाबंदियां लगा सकती है. राजधानी में बड़ी तेजी से संक्रमण दर बढ़ रही है. हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या (delhi Corona Case) में भी इजाफा हो रहा है. दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सरकार ने कई फैसले लिए.
-दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामले पर DDMA की बैठक
-सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
-मास्क न लगाने पर 500 रुपए का लग सकता है जुर्माना.
-स्कूल बंद नहीं होंगे, स्कूल के लिए एक्सपर्ट से बात करके SOP जारी होंगे.
बैठक में टेस्टिंग को और बढ़ने पर हुई चर्चा.
-दिल्ली में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन करने पर फैसला.