Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 965 मामले और एक की मौत, पॉजिविटी रेट 4.71 फीसदी

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 965 नए मामले सामने आए, वहीं कोरोना के एक मरीज की मौत. इसके साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 4.71% हुई. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20480 लोगों के टेस्ट किए गए और 635 लोग ठीक हुए. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 2970 एक्टिव मामले हैं.
अपडेट जारी है….