DC vs PBKS IPL Match Result: स्पिनरों ने फंसाया, ओपनरों ने रुलाया, दिल्ली ने पंजाब को 11 ओवरों में निपटाया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अभी तक के सबसे एकतरफा मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) को बेहद आसानी से हरा दिया. गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन के दम पर पंजाब को सिर्फ 115 रन पर रोकने के बाद दिल्ली ने पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की विस्फोटक ओपनिंग साझेदारी के दम पर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. वॉर्नर और शॉ ने इस कदर तूफानी बल्लेबाजी की, जिससे दिल्ली ने सिर्फ 11 ओवरों में ही ये लक्ष्य हासिल करते हुए न सिर्फ 2 पॉइंट्स हासिल किए, बल्कि अपने नेट रनरेट को भी तगड़ा उछाल दिया.