CUET UG 2022 Date: आ गई डेट, जुलाई से अगस्त तक होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

CUET UG Exam 2022: देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की तारीखों की घोषणा हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी हुई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार CUET यूजी परीक्षा 15 जुलाई 2022 से शुरू होगी और 10 अगस्त 2022 तक चलेगी. यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ट्वीट करके यह जानकारी दी है.
National Testing Agency will be conducting Common University Entrance Test [CUET (UG) – 2022] at different centres located in 554 cities across India and 13 Cities Outside-India. Please see below for test dates. pic.twitter.com/9ZZA7rOwIw
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) June 22, 2022
अपडेट जारी है…..