Bihar Board Inter Admission 2022: इस बार बिहार बोर्ड इंटर में 17 लाख से अधिक सीटों पर होगा एडमिशन, आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

BSEB Inter Admission 2022: बिहार बोर्ड इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. इसके लिए ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जारी किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Bihar Board Inter Application Form) शुरू कर दी जाएगी. इस साल इंटर में लगभग 17 लाख सीटों पर स्टूडेंट्स एडमिशन लेने वाले हैं. इस बार बिहार बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य राज्य बोर्ड के छात्रों को भी मौका दिया जाएगा. इस बार मैट्रिक (BSEB Metric Result 2022) में 12 लाख 86 हजार 871 छात्र पास हुए हैं. इससे नामांकन के लिए हर कॉलेज व स्कूल में मौका दिया जाएगा. स्टूडेंट्स भी आवेदन जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.
इस साल मैट्रिक में इतने स्टूडेंट्स हुए पास
परीक्षा में पास हुए आंकड़ों की बात करें तो मैट्रिक 2022 में कुल 4,24,597 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए. वहीं 5,10,411 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन से पास हुए. 3,47,637 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए. इनमें उत्तीर्ण छात्रों की संख्या 6,78,110 और छात्राओं की संख्या 6,08,861 हैं. 11वीं में 17 लाख सीटों में 14 लाख 61 हजार 771 सीटों पर केवल कोएड स्कूल और कॉलेज शामिल हैं. लड़कों के कॉलेज-स्कूल में 15 हजार 213 सीटें ही है.
11वीं में भी लेना होगा एडमिशन
इस बार अपग्रेडेड स्कूल में भी 11वीं में एडमिशन लिया जाएगा. सभी अपग्रेडेड स्कूल को ओएफएसएस पोर्टल पर एड किया गया है. इससे इस बार प्लस टू स्कूलों की संख्या बढ़ जायेगी. 2021 में 11वीं में 3664 प्लस टू स्कूल और कॉलेजों में एडमिशन लिया गया था. इस बार 3800 के लगभग स्कूल और कॉलेज में एडमिशन लिया जायेगा. इस बार 11वीं में स्ट्रीम का चुनाव करना थोड़ा आसान होगा क्योंकि आर्ट्स, कॉर्मस, साइंस स्ट्रीम की सीटें बढ़ाई गयी हैं. आर्ट्स के लिए 780156 सीटे हैं. साइंस के लिए 720654 सीटें हैं और कॉमर्स के लिए 240765 सीटें हैं.
बिहार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा अप्रैल में होगी
बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे पिछले महिने ही घोषित किए जा चुके हैं. वहीं कंपार्टमेंट परीक्षा अप्रैल में होने वाली है. जिसके लिए एडमिट कार्ड भी जल्द जारी कर दिया जाएगा. इस परीक्षा के खत्म होने के बाद उम्मीद है कि 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी जाए.