Ab Uttar Chahiye: महाराष्ट्र में अघाड़ी बने पिछाड़ी, बाग़ी बने सबसे बड़े खिलाड़ी!

महाराष्ट्र (Maharashtra Political Crisis) की सियासी महाभारत में एक के बाद एक अध्याय खुलकर सामने आ रहे हैं. तमाम दांव पेंच के दंगल में सवाल एक ही है कि सरकार गिरेगी या बचेगी. पल-पल बदलते घटनाक्रम में महाराष्ट्र का सियासी घमासान घनघोर होता दिख रहा है. आंकड़ों के अंक गणित में किसी के लिए भी राह आसान नहीं है. शिवसेना के 55 में से 42 विधायक और 7 निर्दलीय विधायकों के साथ होने का दावा एकनाथ शिंदे कर रहे हैं. अब एनसीपी और कांग्रेस भी सरकार बचाने के तमाम तरीके सोचने में जुट गई है.