Ab Uttar Chahiye: ज्ञानवापी पर ‘सुप्रीम’ इंतज़ार’, 91′ वाला क़ानून बदलेगी सरकार?

ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) का विवाद अब वाराणसी से निकलकर दिल्ली की ओर दस्तक दे चुका है. दरअसल अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने वाराणसी कोर्ट के आदेश के खिलाफ देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है और ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है. वाराणसी कोर्ट ने गुरुवार को सर्वे का आदेश जारी किया है और 17 मई से पहले इसकी रिपोर्ट मांगी है. इन सबके बीच अब 1991 में नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान आए पूजा स्थल अधिनियम की भी चर्चा हो रही है.