Bihar Board ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट किया घोषित, Direct लिंक से जल्दी चेक करे अपना रिजल्ट

maxresdefault 2023 03 31T161930.908

Bihar Board 10th Result 2023: Bihar Board ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट किया घोषित, Direct लिंक से जल्दी चेक करे अपना रिजल्ट। बिहार बोर्ड से 10वीं के पेपर देने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in,


ये भी पढ़े- गेहूँ के खेत में जाकर चाची ने चाचा के साथ किया ये काम, किसी ने चुपके से बना लिया वीडियो

Bihar Board ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इस साल की सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड कायम रखते हुए, 10वीं क्लास का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. रिजल्ट बिहार बोर्ड के कार्यालय से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर की मौजूदगी में  दोपहर 01:15 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी किया गया.

Bihar Board में 10th का Result रहा बहुत ही अच्छा

maxresdefault 2023 03 31T162036.218
  • इस साल बिहार बोर्ड 10वीं का कुल पास प्रतिशत 81.04 फीसदी है.  
  • इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत- फीसदी रहा.
  • बिहार बोर्ड 10वीं में कुल लड़के – फीसदी पास हुए हैं.

Bihar Board 10th Result 2023 के टॉप 3 टॉपर्स के नाम

  • पहले स्थान पर- मोहम्मद रुमान अशरफ ने शेखपुरा से प्रथम स्थान पाया है.
  • दूसरे स्थान पर- नम्रता कुमारी,भोजपुर. ज्ञानी अनुपमा,औरंगाबाद.
  • तीसरे स्थान पर-  संजू कुमारी,नालंदा. भावना कुमारी,पश्चिम चंपारण. लखीसराय का एक छात्र.
hq720 4

बिहार बोर्ड में कक्षा 10 वीं के एग्जाम में कितने छात्र हुए थे शामिल

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट http://results.biharboardonline.com/ लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं. मैट्रिक में इस बार कुल 16 लाख 37 हजार 414 परीक्षार्थी हुए शामिल थे. जिसमें कुल 8,31,213 छात्राएं और 8,06,201 छात्र थे.

ये भी पढ़े- किसानों को मालामाल कर देगी गेहूँ की यह किस्म, सिर्फ तीन पानी में मिलेगी बम्पर पैदावार, जानिए इस किस्म के बारे में

जानिए कैसे करे अपना रिजल्ट चेक

1- रिजल्ट चेक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
2- अधिकारिक वेबसाइ पर दिए Matric result टैब पर क्लिक करें.
3- रिजल्ट चेक करने के मांगी गई डिटेल भरकर लॉगइन करें.
4-बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5- कैंडिडेट्स रिजल्ट को डाउनलोड कर सेव करें और प्रिंट भी करें.

<p>The post Bihar Board ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट किया घोषित, Direct लिंक से जल्दी चेक करे अपना रिजल्ट first appeared on Gramin Media.</p>