‘हिंदुत्व और हम एक ही सिक्के के दो पहलू, ये बाला साहेब वाली ही शिवसेना है,’ उद्धव का उद्घोष

शिवसेना और हिंदुत्व एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इन्हें अलग नहीं कर सकते. हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर ही अयोध्या गए थे. बाला साहेब के विचारों को ही लगातार आगे लेकर जा रहे हैं.’ यह उद्घोष मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बुधवार को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आते ही वर्चुअल संवाद के माध्यम से किया. महाराष्ट्र की राजनीति में मची उठापटक के बीच ठाकरे ने यह बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘सवाल उठाए जा रहे हैं कि ये शिवसेना बाला साहेब की शिवसेना है या नहीं?…ये हिंदुत्व पर चलने वाली शिवसेना है या नहीं? ये सही है कि पिछले दिनों मैं लोगों से मिल नहीं पा रहा था. मेरा बड़ा ऑपरेशन हुआ था, इसलिए मिल नहीं पा रहा था. ऑपरेशन के बाद मैंने हॉस्पिटल के कमरे में कैबिनेट मीटिंग की थी. शिवसेना और हिंदुत्व एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इन्हें अलग नहीं कर सकते. ठाकरे ने आगे कहा कि हिंदुत्व के मामले में विधि मंडल में बात करने वाला मैं पहला नेता था. हम हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर ही अयोध्या गए थे. बाला साहेब के विचारों को ही हम आगे लेकर जा रहे हैं. साल 2012 का चुनाव हमने अपने दम पर और हिंदुत्व के मुद्दे पर ही लड़ा था. कठिन परिस्थितियों में चुनाव लड़ते हुए 63 विधायक चुनकर पहुंचे थे.
खबर अपडेट हो रही है..