हरिदास मैमोरियल गौशाला कुनिहार में पहली बार आयोजित गौ कथा का हुआ समापन
हरिदास मैमोरियल गौशाला कुनिहार में पहली बार आयोजित गौ कथा का हुआ समापन
कुनिहार से हरजिन्दर ठाकुर की रिपोर्ट:-हरिदास मैमोरियल गौशाला कुनिहार में गौ सेवा समिति द्वारा पहली बार आयोजित गौ कथा के समापन अवसर पर कथा वाचक नागेश कपिल ने कहा कि सबसे पहली और पुरानी कथा मात्र गौ कथा ही है । जो गाय की सेवा सेवा भाव से करते है उनके घर सुख समृधि स्वत: ही वास करती है ।
आज समापन पर पूर्णाआहुति पर सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने गो सेवा के लिए निरंतर अभ्यासरत रहेगे और इस अवसर पर विशाल भन्डारे का आयोजन समिति द्वारा किया गया है । समिति ने इस आयोजन में अपनी उपस्थिति देने के लिए समस्त नगर वासियो का धन्यवाद किया । सरंक्षक हरिदास मैमोरियल गौशाला कुनिहार राजेन्द्र ठाकुर, गौसेवा समिति के धीरज तनवर, ऋतू ठाकुर, देस राज ,कुश, राजेंदर, जॉनी, अरुण, नीरज,सोनू, देवेंन्द्र प्रमोद, व् अन्य सदस्यों मौजूद रहे