हमारे विधायकों को किया गया किडनैप, असम से 21 विधायक हमारे संपर्क में, जल्द वर्षा में लौटेंगे ठाकरे- संजय राउत

संजय राउत ने कहा कहा कि हमारे विधायकों का अपहरण किया गया है. जल्द उदधव ठाकरे वर्षा में लौटेंगे. गुवाहाटी में इस समय मौजूद 21 विधायक हमारे संपर्क में हैं. फलोर टेस्ट हुआ तो जीत हमारी ही होगी. हमारे विधायकों को अगवा करके गुवाहाटी में रखा गया. वहां के 21 विधायक मुंबई लौटना चाहते हैं. संजय राउत ने कहा कि महाविकास अघाडी की ही जीत होगी.
Uddhav Thackeray will come back to Varsha Bungalow very soon. 21 MLAs in Guwahati have contacted us and when they return to Mumbai, they will be with us: Shiv Sena leader Sanjay Raut
(File photo)#MaharashtraPoliticalTurmoil pic.twitter.com/f0PTNrSpV8
— ANI (@ANI) June 23, 2022
संजय राउत के ये बयान ऐसे समय में आया है जब शिंदे 41 विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में मौजूद हैं और शिवसेना के सामने सरकार बचाने का संकट खड़ा कर चुके हैं.