श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप खाई में गिरी, 2 बच्चों सहित 11 लोगों की दर्दनाक मौत, 6 की हालत गम्भीर

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई, जिसके बाद मौके पर ही 8 लोगों की दर्दनाक तरह से मौत हो गई. वहीं दो लोगों ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. साथ ही एक घायल की हायर सेंटर जाते वक्त मौत हो गई. फिलहाल पिकअप में सवार 17 लोगों में से अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही 5 लोगों की जिला अस्पताल और एक का बरेली हायर सेंटर में इलाज चल रहा है. घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिससे मौत के आकड़ों में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि सभी श्रद्धालु हरिद्वार से गंगा स्नान कर अपने घर गोला जा रहे थे. इसी बीच थाना गजरौला इलाके के माला मोड़ के पास पिकअप चालक को अचानक नींद आ गई.