महाराष्ट्र की सियासी शतरंज के ‘ग्रैंड मास्टर’ एकनाथ शिंदे, गुवाहाटी से चली जा रही चालें, CM हाउस से बंध गया उद्धव का बोरिया बिस्तर

महाराष्ट्र की सियासी शतरंज के ‘ग्रैंड मास्टर’ एकनाथ शिंदे का एक-एक दांव उद्धव सरकार पर भारी पड़ रहा है. गुवाहाटी में बैठकर शिंदे ने महाराष्ट्र की राजनीति में उथल पुथल मचा दिया. आलम यह है कि शिंद के सियासी दांव के आगे मजबूर उद्धव ठाकरे ने CM हाउस से अपना बोरिया बिस्तर बुधवार रात में ही समेट लिया.
खबर अपडेट की जा रही है…