महंगाई का लगेगा एक और झटका, घर बनाना होगा महंगा, सीमेंट की कीमतों में बढ़त की तैयारी

बढ़ती महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है, एक रिपोर्ट के मुताबिक सीमेंट (Cement) कंपनियां कीमतों में एक और बढ़ोतरी करने जा रही है, क्रिसिल (Crisil) की एक रिपोर्ट के अनुसार ईंधन (Fuel price) की बढ़ती कीमतों की वजह से लागत में उछाल का असर कम करने के लिये सीमेंट कंपनियां कीमतों में बढ़त की तैयारी कर रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार कंपनियां प्रति बैग 50 रुपये की बढ़ोतरी कर सकती हैं. पिछले 12 महीनों में कंपनियां सीमेंट बैग में 390 रुपये की बढ़त कर चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रूस यूक्रेन संकट और ऑस्ट्रेलिया की खदानों से उत्पादन पर असर से कच्चे माल की सप्लाई पर काफी असर पड़ा है जिससे लागत में उछाल आया है.
(खबर में अपडेट जारी है)