पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद BJP दफ्तर में हुई थी तोड़फोड़ मचा था बवाल, कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा को भेजा समन, बुलाया बंगाल

भारतीय जनता पार्टी की निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद से संबंधित विवादित बयान के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे. कई जगहों पर प्रदर्शनों ने उग्र रूप अपना लिया था. ऐसे में कहीं आगजनी की घटना हुई तो कहीं तोड़फोड़. पश्चिम बंगाल में भी हिंसक घटनाएं प्रदर्शन के दौरान हुईं. ऐसे में अब कोलकाता पुलिस ने इन प्रदर्शनों के बाबत बीजेपी की निष्कासित नेतानूपुर शर्मा को समन भेजा है. पुलिस ने 25 जून को उन्हें कोलकाता बुलाया है.
West Bengal | Suspended BJP spokesperson Nupur Sharma summoned by Kolkata Police on 25th June, in connection with the violence that happened following her derogatory comments against Prophet Muhammad
— ANI (@ANI) June 23, 2022
खबर अपडेट हो रही है..