जसप्रीत बुमराह ने ‘बागी’ बनते ही कप्तान रोहित शर्मा पर बोला हमला, शरीर पर मारी गेंद, दर्द से कराहे भारतीय कप्तान

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) फिलहाल लीस्टरशर में अभ्यास मैच खेल रही हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया यहां अपनी तैयारियों का जायजा ले रही है. भारतीय टीम इस वॉर्म अप मैच में काउंटी टीम लीस्टरशर का सामना कर रही है. लीस्टरशर ने मैच में अच्छी शुरुआत की है और 100 रन से पहले ही टीम इंडिया के पांच खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया है. मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने से बाल-बाल बचे. उन्हें चोटिल करने वाले उन्हीं के साथी खिलाड़ी हैं.
बुमराह ने रोहित को किया चोटिल
दरअसल भारत के चार खिलाड़ी इस अभ्यास मैच में लीस्टशर के लिए खेल रहे हैं जिसमें टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी शामिल है. मैच के दौरान जब रोहित बल्लेबाजी करने आए तो बुमराह को गेंद थमाई गई. यह पहला मौका है जब रेड बॉल फॉर्मेट में रोहित बुमराह का सामना कर रहे थे. नौवें ओवर में रोहित स्ट्राइक पर थे, बुमराह ने बाउंसर गेंद डाली. रोहित शर्मा आगे बड़कर गेंद को खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके हाथ में आकर लगी.
Rohit hit by a Bumrah delivery
#LEIvIND pic.twitter.com/jrY0liYuM9
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) June 23, 2022