जंगलवेरी जिला हमीरपुर में बच्चों की की गई ब्लड ग्रुपिंग , 40 बच्चों ने लिया लाभ
सुजानपुर (देव चौहान ) : आज दिनांक। 12 /5 /2022।राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंगलवेरी जिला हमीरपुर में बच्चों की ब्लड ग्रुपिंग की गई। medical officer Doctor Antariksha प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गूबर के मार्गदर्शन में की गई। 40 बच्चों की ब्लड ग्रुपिंग की गई कुछ बच्चों की पिछले वर्ष की गई थी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी श्री कुलभूषण वर्मा ने। डॉक्टर अंतरिक्षा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया जिनके सौजन्य से यह कार्य अति सरल बना।