चेन्नई: कोडानाड डकैती और हत्या मामले में कल पहली बार होगी शशिकला से पूछताछ, तमिलनाडु पुलिस ने भेजा समन

Kodanad Heist-Murder Case: कोडानाड डकैती और हत्या मामले में तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की पूर्व सहयोगी वीके शशिकला (V K Sasikala) से गुरुवार को पहली बार पूछताछ की जाएगी. शशिकला की एक सहयोगी ने नाम न बताने की शर्त पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘हमें पुलिस सम्मन मिला है. पूछताछ उनके टी नगर आवास (चेन्नई में) में गुरुवार को लगभग 10.30 बजे होगी. पश्चिम क्षेत्र के महानिरीक्षक सुधाकर के नेतृत्व में एक टीम जांच व पूछताछ करेगी. बता दें कि मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) के विधायक वी सी अरुकुट्टी (MLA V C Arukutty) और पार्टी के अम्मा पेरवई पदाधिकारी अनुभव रवि से पिछले हफ्ते कोयंबटूर में पूछताछ की थी.
खबर अपडेट की जा रही है….