कर्नाटक: ठेकेदार की मौत के मामले में डीके शिवकुमार ने CM पर साधा निशाना, कहा- बोम्मई आरोपी ईश्वरप्पा की कर रहे रक्षा

Contractor Santosh Patil Suicide Case: ठेकेदार संतोष पाटिल की कथित आत्महत्या मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने (Congress State chief DK Shivakumar) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि सीएम को क्या हो गया है. जब इस मामले में जांच होनी थी, तब सभी (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जनरल सेक्रेटरी अरुण सिंह) ने ईश्वरप्पा को क्लीन चिट दे दी. फिर जांच कैसे होगी. शिवकुमार ने आगे कहा कि वे सिर्फ केएस ईश्वरप्पा (आरोपी) की रक्षा कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस राज्य को देश की भ्रष्टाचार राजधानी में बदल दिया है. मुझे नहीं पता कि बोम्मई नैतिक पुलिसिंग पर क्यों बोल रहे हैं.
They’re just protecting the accused (KS Eshwarappa)… they’ve converted this (state) into a corruption capital of this country…I don’t know why Bommai is speaking on moral policing: Congress State president DK Shivakumar,in the alleged suicide case of contractor Santosh Patil.
— ANI (@ANI) April 20, 2022
खबर अपडेट की जा रही है…